
नई दिल्ली: भारत-पाक टेंशन के बीच 7 मई को मॉक ड्रिल है. भारत में 54 साल बाद मॉक ड्रिल होने जा रही है. 1971 में जब मॉक ड्रिल हुई थी, तब पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे. जी हां, 1971 की वो यादें आज भी ताजा हैं. कैसे भारत-पाक युद्ध से पहले मॉक ड्रिल शुरू हुई थी. सायरन बजते थे तो लोग घरों में दुबक जाते थे. रातों को पहरेदारी कर लोग अपनी रातें बिताते थें. तब पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी. पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे, पश्चिम हिस्सा तो पाकिस्तान ही रहा मगर पूर्वी हिस्सा बंग्लादेश बन गया. अब 54 साल बाद फिर भारत-पाक आमने सामने हैं. दोनों जंग के मुहाने पर खड़े हैं. कभी भी भारत-पाकिस्तान में युद्ध छिड़ सकता है. ऐसे में भारत ने भी अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है. इसी के तहत कल यानी 7 मई को मॉक ड्रिल है.
